Demat account



Image result for stock market

 Demat Account :-

दोस्तों Demat Account का use stock marketing के लिए किया जाता हैं | इसका use ख़रीदे गए शेयर्स को जमां किया जाता हैं | Demat Account में शेयर्स खरीदने के बाद उसमे रखा जाता हैं और जब कोई हमारे शेयर्स खरीदता हैं तो वो हमारे Demat Account से निकल कर उस व्यक्ति के Demat Account में add हो जाते हैं  | Shares एक तरह से स्टॉक(Godown ) होता हैं  और जब कोई stock खरीदने वाला आता हैं तो वो उन्हें बेच देते हैं | जो लोग stocks/shares पर पैसा invest करते हैं उन्हें हम stackholders कहते हैं | हमारे भारत में साल 1996 में shares को जमा करना शुरू कर दिया था | पहले ये सब डिजिटल फॉर्म में ना होकर physically होता था मतलब documents के फॉर्म में। जिसका मतलब उन documents को संभाल कर रखना पड़ता था . जो की मुश्किल था। लेकिन technology के चलते ये सब डिजिटल हो गया हैं। और जब भी हम अपने शेयर्स को बेचना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं तो हमे demat account की जरूरत पड़ती हैं

और कुछ trading  apps हैं जिनके जरिये आप stocks/shares खरीद या बेच कर पैसा कमा सकते हैं
  . AngelBrocking.
  .5paisa
  .IQoption
  .OlympTrade
  .Google Finance
  .Yahoo Finance

Thank You
God Bless You 

No comments:

Post a Comment